Important General Knowledge Questions | Coastal Regions and Islands GK in Hindi

Indian Coastal Regions and Islands – Important MCQs (Andaman, Nicobar & Lakshadweep)

1. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह किस सागर में स्थित हैं?

  • (A) बंगाल की खाड़ी
  • (B) अरब सागर
  • (C) हिन्द महासागर
  • (D) लक्षद्वीप सागर

2. लक्षद्वीप द्वीपसमूह किस प्रकार के द्वीप हैं?

  • (A) ज्वालामुखीय द्वीप
  • (B) प्रवाल द्वीप
  • (C) पर्वतीय द्वीप
  • (D) ग्रेनाइट द्वीप

3. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी कौन-सी है?

  • (A) कावरत्ती
  • (B) पोर्ट ब्लेयर
  • (C) माले
  • (D) त्रिवेंद्रम

4. लक्षद्वीप की राजधानी कहाँ है?

  • (A) पोर्ट ब्लेयर
  • (B) पनाम
  • (C) कावरत्ती
  • (D) मीनिकॉय

5. अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में ‘सेलुलर जेल’ किस ऐतिहासिक काल से जुड़ी है?

  • (A) सिंधु घाटी सभ्यता
  • (B) स्वतंत्रता संग्राम
  • (C) मौर्य काल
  • (D) गुप्त काल

6. अंडमान और निकोबार द्वीप किस भौगोलिक विशेषता के अंतर्गत आते हैं?

  • (A) पर्वतीय क्षेत्र
  • (B) पठारी क्षेत्र
  • (C) द्वीप समूह
  • (D) मैदानी क्षेत्र

7. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वीप समूह भारत के पश्चिमी तट पर स्थित है?

  • (A) अंडमान द्वीप
  • (B) निकोबार द्वीप
  • (C) लक्षद्वीप द्वीप
  • (D) क्यूबा द्वीप

8. अंडमान और निकोबार द्वीपों की जलवायु कैसी होती है?

  • (A) शुष्क मरुस्थलीय
  • (B) हिमालयीन
  • (C) उष्णकटिबंधीय समुद्री
  • (D) शीतोष्ण

9. लक्षद्वीप द्वीपसमूह में कितने प्रमुख द्वीप हैं?

  • (A) 12
  • (B) 36
  • (C) 52
  • (D) 100

10. अंडमान द्वीप किस द्वीप श्रृंखला का भाग हैं?

  • (A) मलय द्वीप श्रृंखला
  • (B) इंडोनेशियन द्वीप श्रृंखला
  • (C) अंडमान निकोबार द्वीप श्रृंखला
  • (D) पूर्वी हिमालय पर्वत श्रृंखला

11. लक्षद्वीप द्वीपसमूह में प्रमुख भाषा कौन-सी बोली जाती है?

  • (A) हिंदी
  • (B) मलयालम
  • (C) तमिल
  • (D) तेलुगु

12. भारत के पूर्वी तट को किस नाम से जाना जाता है?

  • (A) मालाबार तट
  • (B) कोंकण तट
  • (C) कोरोमंडल तट
  • (D) गोवा तट

13. पश्चिमी तट पर स्थित प्रमुख बंदरगाह कौन-सा है?

  • (A) कोलकाता
  • (B) चेन्नई
  • (C) मुंबई
  • (D) विशाखापत्तनम

14. अंडमान निकोबार द्वीप किस देश की समुद्री सीमा के पास स्थित हैं?

  • (A) श्रीलंका
  • (B) इंडोनेशिया
  • (C) मालदीव
  • (D) चीन

15. किस तट को 'मालाबार तट' कहा जाता है?

  • (A) तमिलनाडु तट
  • (B) केरल का तट
  • (C) ओडिशा तट
  • (D) गुजरात तट