Important General Knowledge Questions | Indus Valley Civilization GK in Hindi

Indus valley (सिंधु घाटी सभ्यता)

1. सिंधु घाटी सभ्यता का विकास किस नदी के किनारे हुआ?

  • (A) गंगा
  • (B) सिंधु
  • (C) यमुना
  • (D) ब्रह्मपुत्र

2. निम्न में से कौन-सा स्थल मध्यपाषाण युग का है?

  • (A) मेहरगढ़
  • (B) बागोर (राजस्थान)
  • (C) आहड़
  • (D) हड़प्पा

3. नवपाषाण युग में "जार ब्यूरिंग" प्रथा कहाँ पाई गई?

  • (A) मेहरगढ़
  • (B) बुर्जहोम (कश्मीर)
  • (C) चिरांद
  • (D) कोल्डिहवा

4. ताम्रपाषाण युग (Chalcolithic Age) की विशेषता नहीं है:

  • (A) ताँबे के औजार
  • (B) कृषि
  • (C) लोहे के औजार
  • (D) मिट्टी के बर्तन

5. निम्न में से कौन-सी फसल नवपाषाण युग में उगाई जाती थी?

  • (A) गन्ना
  • (B) जौ
  • (C) कपास
  • (D) चाय

6. हड़प्पा पूर्व संस्कृति (Pre-Harappan) का स्थल है:

  • (A) मोहनजोदड़ो
  • (B) मेहरगढ़
  • (C) कालीबंगा
  • (D) धोलावीरा

7. निम्न में से कौन-सा स्थल ताम्रपाषाण युग का नहीं है?

  • (A) आहड़
  • (B) जोरवे
  • (C) कोल्डिहवा (उत्तर प्रदेश)
  • (D) कायथा

8. "ओस्टियोलॉजिकल रिकॉर्ड" किससे संबंधित है?

  • (A) पत्थर के औजार
  • (B) मानव कंकाल अध्ययन
  • (C) मिट्टी के बर्तन
  • (D) गुफा चित्र

9. निम्न में से किस स्थल से नवपाषाण युग में चावल की खेती के प्रमाण मिले?

  • (A) बुर्जहोम
  • (B) कोल्डिहवा
  • (C) मेहरगढ़
  • (D) हुलास

10. निम्न में से कौन-सा युग "पशुपालन की शुरुआत" से जुड़ा है?

  • (A) पुरापाषाण
  • (B) मध्यपाषाण
  • (C) नवपाषाण
  • (D) ताम्रपाषाण

11. सिंधु घाटी सभ्यता का विकास किस नदी के किनारे हुआ?

  • (A) गंगा
  • (B) सिंधु
  • (C) यमुना
  • (D) ब्रह्मपुत्र

12. सिंधु घाटी सभ्यता के प्रमुख नगरों में से एक कौन सा है?

  • (A) मोहनजोदड़ो
  • (B) हड़प्पा
  • (C) कालीबंगन
  • (D) उपरोक्त सभी

13. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किस प्रकार की कृषि करते थे?

  • (A) मछली पकड़ना
  • (B) वनोन्मूलन
  • (C) सिंचित कृषि
  • (D) पशुपालन

14. सिंधु घाटी सभ्यता का मुख्य व्यापारिक वस्त्र क्या था?

  • (A) चांदी
  • (B) वस्त्र
  • (C) मोती
  • (D) गेहूं

15. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किस प्रकार की लिपि का प्रयोग करते थे?

  • (A) ब्राह्मी
  • (B) देवनागरी
  • (C) सिंधु लिपि
  • (D) खरोष्ठी