Important General Knowledge Questions | Indian Constitution: Formation, Features & Preamble GK in Hindi
Indian Constitution: Formation, Features & Preamble Mcq's Questions
1. संविधान सभा की स्थापना किस योजना के तहत हुई थी?
- (A) A) कैबिनेट मिशन योजना
- (B) B) माउंटबेटन योजना
- (C) C) क्रिप्स मिशन
- (D) D) अगस्त प्रस्ताव
2. संविधान की प्रस्तावना में "धर्मनिरपेक्ष" शब्द कब जोड़ा गया?
- (A) A) 1950
- (B) B) 1976
- (C) C) 1962
- (D) D) 1949
3. संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष कौन था?
- (A) A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
- (B) B) डॉ. भीमराव अंबेडकर
- (C) C) जवाहरलाल नेहरू
- (D) D) सच्चिदानंद सिन्हा
4. भारतीय संविधान की सबसे बड़ी विशेषता क्या है?
- (A) A) लिखित संविधान
- (B) B) एक भाषा
- (C) C) एक धर्म
- (D) D) बिना संसद
5. प्रस्तावना में "न्याय" किन क्षेत्रों में दिया गया है?
- (A) A) धार्मिक, राजनीतिक, आर्थिक
- (B) B) सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक
- (C) C) कानूनी, धार्मिक, सामाजिक
- (D) D) नैतिक, सामाजिक, कानूनी
6. संविधान के निर्माता किसे कहा जाता है?
- (A) A) महात्मा गांधी
- (B) B) डॉ. भीमराव अंबेडकर
- (C) C) सुभाष चंद्र बोस
- (D) D) सरदार पटेल
7. "हम भारत के लोग" शब्द किस भाग में आता है?
- (A) A) प्रस्तावना में
- (B) B) मौलिक अधिकार में
- (C) C) नीति निदेशक तत्व में
- (D) D) संविधान की अनुसूची में
8. संविधान सभा में कुल कितने सदस्य थे?
- (A) A) 299
- (B) B) 389
- (C) C) 200
- (D) D) 312
9. संविधान निर्माण में कुल कितना समय लगा?
- (A) A) 1 वर्ष
- (B) B) 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन
- (C) C) 5 वर्ष
- (D) D) 3 वर्ष 6 महीने
10. संविधान को लागू कब किया गया था?
- (A) A) 15 अगस्त 1947
- (B) B) 26 नवंबर 1949
- (C) C) 26 जनवरी 1950
- (D) D) 1 जनवरी 1950
11. संविधान की प्रस्तावना भारत को क्या घोषित करती है?
- (A) A) औपनिवेशिक राज्य
- (B) B) गणराज्य
- (C) C) राजशाही देश
- (D) D) ब्रिटिश संरक्षित राज्य
12. प्रस्तावना में कौन-से शब्द स्वतंत्रता के प्रकार हैं?
- (A) A) बोलने की, सोचने की
- (B) B) स्वतंत्रता, समानता
- (C) C) विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, श्रद्धा और उपासना
- (D) D) शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार
13. भारत का संविधान किस भाषा में सबसे पहले लिखा गया?
- (A) A) हिंदी
- (B) B) अंग्रेजी
- (C) C) संस्कृत
- (D) D) उर्दू
14. संविधान सभा की मसौदा समिति के अध्यक्ष कौन थे?
- (A) A) जवाहरलाल नेहरू
- (B) B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
- (C) C) डॉ. भीमराव अंबेडकर
- (D) D) वल्लभ भाई पटेल
15. संविधान सभा ने संविधान को कब अपनाया (adopt किया)?
- (A) A) 26 जनवरी 1950
- (B) B) 15 अगस्त 1947
- (C) C) 26 नवंबर 1949
- (D) D) 9 दिसंबर 1946