Important General Knowledge Questions | Major Mountain Ranges of India GK in Hindi

पर्वत श्रृंखलाएँ (हिमालय, पश्चिमी घाट, पूर्वी घाट) पर आधारित MCQs

1. हिमालय पर्वतमाला का उच्चतम शिखर कौन-सा है?

  • (A) धौलागिरी
  • (B) कंचनजंघा
  • (C) माउंट एवरेस्ट
  • (D) नंदा देवी

2. पश्चिमी घाट किस राज्य में सबसे अधिक फैला हुआ है?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) केरल
  • (C) कर्नाटक
  • (D) तमिलनाडु

3. पूर्वी घाट की प्रमुख नदी कौन-सी है जो इसे काटती है?

  • (A) गंगा
  • (B) कृष्णा
  • (C) गोदावरी
  • (D) महानदी

4. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन हिमालय के बारे में सही है?

  • (A) यह प्राचीन पर्वत श्रेणी है।
  • (B) यह विस्फोटक पर्वत है।
  • (C) यह सबसे युवा वलित पर्वत श्रेणी है।
  • (D) यह पठारी क्षेत्र है।

5. पूर्वी घाट की तुलना में पश्चिमी घाट की ऊँचाई कैसी होती है?

  • (A) अधिक
  • (B) समान
  • (C) कम
  • (D) कुछ भी नहीं कहा जा सकता

6. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वतमाला 'सह्याद्रि' के नाम से जानी जाती है?

  • (A) पूर्वी घाट
  • (B) अरावली
  • (C) पश्चिमी घाट
  • (D) विंध्याचल

7. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल पश्चिमी घाट में स्थित नहीं है?

  • (A) नीलगिरि
  • (B) महाबलेश्वर
  • (C) शिलांग
  • (D) मुथंगा