Important General Knowledge Questions | Prehistoric India GK in Hindi

प्रागैतिहासिक भारत (Prehistoric India) - Important Multiple Choice Questions

1. प्रागैतिहासिक काल में मानव जीवन की जानकारी किस स्रोत से प्राप्त होती है?

  • (A) लिखित ग्रंथों से
  • (B) धार्मिक शास्त्रों से
  • (C) पुरातात्विक अवशेषों से
  • (D) पौराणिक कथाओं से

2. पाषाण युग को कितने भागों में बाँटा गया है?

  • (A) दो
  • (B) तीन
  • (C) चार
  • (D) पाँच

3. पुरापाषाण युग के लोग मुख्य रूप से किस पर निर्भर रहते थे?

  • (A) कृषि
  • (B) व्यापार
  • (C) शिकार
  • (D) उद्योग

4. पाषाण युग का सबसे प्रारंभिक चरण कौन-सा था?

  • (A) मध्य पाषाण युग
  • (B) नव पाषाण युग
  • (C) पुरापाषाण युग
  • (D) उत्तर पाषाण युग

5. भीमबेटका गुफाएँ किस राज्य में स्थित हैं?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) बिहार
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) राजस्थान

6. नवपाषाण युग में मनुष्य ने क्या करना शुरू किया था?

  • (A) शिकार करना
  • (B) अग्नि का उपयोग
  • (C) कृषि करना
  • (D) पत्थर के औजार बनाना

7. मोहनजोदड़ो और हड़प्पा किस युग की सभ्यताएं हैं?

  • (A) नवपाषाण
  • (B) ताम्रपाषाण
  • (C) सिंधु घाटी सभ्यता
  • (D) लौह युग

8. कौन-सा स्थल नवपाषाण काल का प्रमुख स्थल है?

  • (A) हड़प्पा
  • (B) कालीबंगा
  • (C) मेहरगढ़
  • (D) आलमगीरपुर

9. भारत में पुरापाषाण काल के अवशेष सबसे पहले कहाँ मिले थे?

  • (A) सोहन घाटी
  • (B) बेलन घाटी
  • (C) नर्मदा घाटी
  • (D) गोदावरी घाटी

10. निम्नलिखित में से कौन-सा पाषाण युग का सही क्रम है?

  • (A) पुरापाषाण → नवपाषाण → मध्यपाषाण
  • (B) मध्यपाषाण → पुरापाषाण → नवपाषाण
  • (C) पुरापाषाण → मध्यपाषाण → नवपाषाण
  • (D) नवपाषाण → मध्यपाषाण → पुरापाषाण

11. हड़प्पा सभ्यता किस युग से संबंधित है?

  • (A) पाषाण युग
  • (B) कांस्य युग
  • (C) लौह युग
  • (D) मध्यकाल

12. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल पुरापाषाण काल से संबंधित नहीं है?

  • (A) भीमबेटका
  • (B) हुंस्गी
  • (C) बुर्जहोम
  • (D) नर्मदा घाटी

13. निम्नलिखित में से किस स्थल पर नवपाषाण काल के गर्तावास (Pit Dwellings) के प्रमाण मिले हैं?

  • (A) मेहरगढ़
  • (B) बुर्जहोम
  • (C) चिरांद
  • (D) कोल्डिहवा

14. ताम्रपाषाण काल (Chalcolithic Age) की प्रमुख विशेषता क्या थी?

  • (A) केवल पत्थर के उपकरण
  • (B) पत्थर और तांबे के उपकरण
  • (C) केवल लोहे के उपकरण
  • (D) कांस्य के उपकरण

15. निम्नलिखित में से कौन-सी सभ्यता ताम्रपाषाण काल से संबंधित है?

  • (A) सिन्धु घाटी सभ्यता
  • (B) आर्य सभ्यता
  • (C) बनास संस्कृति
  • (D) मौर्य सभ्यता