Important General Knowledge Questions | Physical Geography of India GK in Hindi

Physical Geography of India - MCQs Questions

1. भारत का मानक समय (IST) किस देशांतर रेखा पर आधारित है?

  • (A) 82.5° पूर्व देशांतर (मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश)
  • (B) 75° पूर्व देशांतर
  • (C) 80° पूर्व देशांतर
  • (D) 85° पूर्व देशांतर

2. भारत की स्थलीय सीमा की कुल लंबाई कितनी है?

  • (A) 15,200 किमी
  • (B) 10,000 किमी
  • (C) 12,500 किमी
  • (D) 18,500 किमी

3. भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु कौन-सा है?

  • (A) इंदिरा पॉइंट (ग्रेट निकोबार द्वीप)
  • (B) कन्याकुमारी
  • (C) रामेश्वरम
  • (D) मिनिकॉय द्वीप

4. भारत और श्रीलंका के बीच कौन-सी जलसंधि स्थित है?

  • (A) पाक जलडमरूमध्य (पाल्क स्ट्रेट)
  • (B) पाक जलसंधि
  • (C) सुंडा जलसंधि
  • (D) मलक्का जलडमरूमध्य

5. भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में कौन-सा स्थान है?

  • (A) सातवाँ
  • (B) पाँचवाँ
  • (C) छठा
  • (D) आठवाँ

6. भारत की उत्तर से दक्षिण तक की अधिकतम लंबाई कितनी है?

  • (A) 3,214 किमी
  • (B) 2,500 किमी
  • (C) 2,933 किमी
  • (D) 3,500 किमी

7. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से गुजरती है?

  • (A) 8
  • (B) 6
  • (C) 7
  • (D) 9

8. भारत का सबसे पूर्वी राज्य कौन-सा है?

  • (A) अरुणाचल प्रदेश
  • (B) मणिपुर
  • (C) नागालैंड
  • (D) मिजोरम

9. भारत और चीन के बीच कौन-सी रेखा सीमा निर्धारित करती है?

  • (A) मैकमोहन रेखा
  • (B) डूरंड रेखा
  • (C) मैकमोहन रेखा (1914)
  • (D) रेडक्लिफ रेखा

10. भारत का सबसे पश्चिमी राज्य कौन-सा है?

  • (A) गुजरात
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) गुजरात (घोघा, कच्छ)
  • (D) राजस्थान

11. भारत के किस राज्य से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है?

  • (A) ओडिशा
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) छत्तीसगढ़
  • (D) झारखंड

12. भारत की स्थलीय सीमा सबसे कम किस देश के साथ है?

  • (A) अफगानिस्तान
  • (B) नेपाल
  • (C) भूटान
  • (D) म्यांमार

13. भारत का सबसे उत्तरी बिंदु क्या कहलाता है?

  • (A) इंदिरा कॉल
  • (B) कन्याकुमारी
  • (C) किबिथू
  • (D) गुहार मोती

14. भारत और पाकिस्तान के बीच कौन-सी रेखा सीमा निर्धारित करती है?

  • (A) रेडक्लिफ रेखा
  • (B) मैकमोहन रेखा
  • (C) डूरंड रेखा
  • (D) पॉट्सडैम रेखा

15. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वीप भारत और श्रीलंका के बीच स्थित है?

  • (A) पम्बन द्वीप
  • (B) माजुली
  • (C) मिनिकॉय
  • (D) रामेश्वरम