Important General Knowledge Questions | Historical Background GK in Hindi
Indian Polity & Constitution Historical Background Mcq's Questions
1. "केंद्र में द्वैध शासन (Dyarchy)" किस अधिनियम में लागू किया गया?
- (A) भारत सरकार अधिनियम, 1919
- (B) भारत सरकार अधिनियम, 1935
- (C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
- (D) मॉर्ले-मिंटो सुधार, 1909
2. "भारतीय संविधान सभा का गठन" किस योजना के तहत हुआ?
- (A) क्रिप्स मिशन, 1942
- (B) कैबिनेट मिशन योजना, 1946
- (C) माउंटबेटन योजना, 1947
- (D) वेवेल योजना, 1945
3. "भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक" कब हुई?
- (A) 26 जनवरी, 1947
- (B) 15 अगस्त, 1947
- (C) 9 दिसंबर, 1946
- (D) 26 नवंबर, 1949
4. "भारतीय संविधान को अंतिम रूप से कब अपनाया गया?"
- (A) 26 जनवरी, 1950
- (B) 15 अगस्त, 1947
- (C) 26 नवंबर, 1949
- (D) 9 दिसंबर, 1946
5. "संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष" कौन थे?
- (A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
- (B) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
- (C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
- (D) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
6. "संविधान सभा की प्रारूप समिति (Drafting Committee) के अध्यक्ष कौन थे?"
- (A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
- (B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
- (C) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
- (D) सरदार वल्लभभाई पटेल
7. "संविधान सभा में 'उद्देश्य प्रस्ताव' किसने पेश किया?"
- (A) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
- (B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
- (C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
- (D) सरदार वल्लभभाई पटेल
8. "भारतीय संविधान को बनाने में कितना समय लगा?"
- (A) 1 वर्ष, 11 महीने, 18 दिन
- (B) 2 वर्ष, 11 महीने, 18 दिन
- (C) 3 वर्ष, 6 महीने, 23 दिन
- (D) 4 वर्ष, 7 महीने, 12 दिन
9. "संविधान सभा के कुल सदस्यों की संख्या कितनी थी?"
- (A) 284
- (B) 299
- (C) 389
- (D) 420
10. "भारतीय संविधान को किस दिन 'लागू' किया गया?"
- (A) 26 नवंबर, 1949
- (B) 15 अगस्त, 1947
- (C) 26 जनवरी, 1950
- (D) 2 अक्टूबर, 1949