Important General Knowledge Questions | Indian Constitution: Formation, Features & Preamble GK in Hindi

Indian Constitution: Formation, Features & Preamble Mcq's Questions

1. संविधान की प्रस्तावना को क्या कहा जाता है?

  • (A) A) भूमिका
  • (B) B) प्रस्ताव
  • (C) C) उद्घाटन
  • (D) D) उद्देश्य

2. संविधान सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की?

  • (A) A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • (C) C) सच्चिदानंद सिन्हा
  • (D) D) डॉ. अंबेडकर

3. भारत के संविधान की लंबाई किस कारण है?

  • (A) A) अंग्रेज़ी में लिखा गया है
  • (B) B) भारत विविधताओं वाला देश है
  • (C) C) इसमें केवल मूल अधिकार हैं
  • (D) D) यह अमेरिका के जैसा है

4. संविधान का सबसे अंतिम अनुच्छेद कौन-सा है?

  • (A) A) अनुच्छेद 395
  • (B) B) अनुच्छेद 365
  • (C) C) अनुच्छेद 370
  • (D) D) अनुच्छेद 1

5. संविधान की प्रस्तावना में "समानता" किन क्षेत्रों में दी गई है?

  • (A) A) भाषा और धर्म
  • (B) B) अवसर और कानून के समक्ष
  • (C) C) काम और घर
  • (D) D) शिक्षा और स्वास्थ्य

6. भारतीय संविधान में किसने सबसे सुंदर हस्तलिपि से इसे लिखा?

  • (A) A) रवींद्रनाथ टैगोर
  • (B) B) नंदलाल बोस
  • (C) C) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा
  • (D) D) मोतीलाल नेहरू

7. संविधान की प्रस्तावना को न्यायपालिका ने क्या कहा है?

  • (A) A) अनौपचारिक हिस्सा
  • (B) B) असंवैधानिक हिस्सा
  • (C) C) संविधान का अभिन्न हिस्सा
  • (D) D) अलग दस्तावेज

8. संविधान सभा में महिलाओं की संख्या लगभग कितनी थी?

  • (A) A) 5
  • (B) B) 12
  • (C) C) 15
  • (D) D) 30

9. प्रस्तावना का विचार भारत को किस देश से मिला?

  • (A) A) फ्रांस
  • (B) B) रूस
  • (C) C) अमेरिका
  • (D) D) जापान

10. संविधान में "संप्रभुता" का मतलब है:

  • (A) A) संसद की शक्ति
  • (B) B) लोगों की सर्वोच्चता
  • (C) C) राष्ट्रपति की शक्ति
  • (D) D) न्यायपालिका की शक्ति

11. भारत का संविधान कब स्वीकार (adopt) किया गया था?

  • (A) A) 15 अगस्त 1947
  • (B) B) 26 जनवरी 1950
  • (C) C) 26 नवंबर 1949
  • (D) D) 9 दिसंबर 1946

12. संविधान सभा का अंतिम सत्र कब हुआ था?

  • (A) A) 26 जनवरी 1950
  • (B) B) 24 जनवरी 1950
  • (C) C) 26 नवंबर 1949
  • (D) D) 9 दिसंबर 1946

13. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में क्या कहा गया है?

  • (A) A) भारत का राष्ट्रपति
  • (B) B) भारत का प्रधानमंत्री
  • (C) C) भारत राज्यों का एक संघ है
  • (D) D) भारत एक समाजवादी राष्ट्र है

14. संविधान सभा में मुसलमानों को कितनी सीटें मिली थीं?

  • (A) A) 40
  • (B) B) 70
  • (C) C) 80
  • (D) D) 100

15. प्रस्तावना में 'भ्रातृत्व' (Brotherhood) से क्या तात्पर्य है?

  • (A) A) मित्रता
  • (B) B) भाईचारा
  • (C) C) व्यापार
  • (D) D) प्रशासन