Important General Knowledge Questions | Union and its Territory GK in Hindi

"Union and its Territory" (भारतीय संविधान का भाग 1)

1. भारत का संविधान कब पूरी तरह लागू हुआ?

  • (A) 15 अगस्त 1947
  • (B) 26 नवंबर 1949
  • (C) 26 जनवरी 1950
  • (D) 1 मार्च 1950

2. प्रस्तावना में कौन-सा शब्द 'राष्ट्रीय एकता और अखंडता' को बढ़ावा देता है?

  • (A) स्वतंत्रता
  • (B) न्याय
  • (C) भ्रातृत्व
  • (D) समानता

3. भारतीय संविधान में कितने प्रकार की स्वतंत्रता दी गई हैं?

  • (A) तीन
  • (B) पाँच
  • (C) छह
  • (D) चार

4. संविधान सभा में मुस्लिम लीग के कितने सदस्य थे?

  • (A) 75
  • (B) 50
  • (C) 90
  • (D) 73

5. भारत को 'पंथनिरपेक्ष राष्ट्र' किस संशोधन द्वारा घोषित किया गया?

  • (A) 44वां
  • (B) 42वां
  • (C) 36वां
  • (D) 24वां